जोधपुर.जिले के देचू उपखंड के विरमदेवगढ़ में रविवार को हुए हादसे में तीन स्कूली छात्रों की तालाब में डूबने से मौत (Three students drown in the pond) हो गई. तीनों उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र थे और नहाने के लिए तालाब (Three students went to bath drowned in the pond) में गए थे. करीब तीन बजे तालाब की पाल पर 3 जनों के मोबाइल वह कपड़े मिलने पर ग्रामीणों को आशंका हुई. इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. हाल ही में बारिश के चलते तालाब भी लबालब भरा था, ऐसे में डूबने वालों को पता लगाना भी मुश्किल था.
जोधपुर में हादसा, तालाब में नहाने गए तीन छात्रों की डूबने से मौत
जोधपुर के सेतरावा क्षेत्र में तालाब में नहाने गए तीन स्कूली छात्र गहरे पानी में (Three students drown in the pond) समा गए. उनके कपड़े और मोबाइल तालाब पर मिलने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर शवों को बाहर निकलवाया.
Three students died in jodhpur
सेतरावा तहसीलदार अशोक कुमार वह देचू पुलिस ने तालाब की पाल को तोड़ने का निर्णय लिया. बाद में जेसीबी की मदद से तालाब तोड़ा गया. पानी बाहर निकलने पर तीन स्कूली छात्रों के शव नजर आए. तीनो मृतकों की शिनाख्त इसाराम, हड़मानाराम, राजू राम निवासी विरमदेव गढ़ सेतरावा के रूप में की गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया.
पढ़ें.उदयपुर में बैल को पानी पिलाने गई काकी भतीजी की डूबने से मौत