बिलाड़ा (जोधपुर).बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र की अंबेडकर कॉलोनी में बुधवार रात जोधपुर से अपनी बीमार मां को निजी एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे दोनों बेटे और महिला एम्बुलेंस में अचानक आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा घर के सामने होने से काॅलोनी के लोगों ने आग का गोला बनती एम्बुलेंस के दरवाजे तोड़ आग में झुलसती महिला और उनके दोनों बेटों को बाहर निकाला लिया. अगर थोड़ी देर और हुई होती तो तीन जिन्दगियां एम्बुलेंस में जलकर खत्म हो जाती.
जानकारी के अनुसार, पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी निवासी अकरम और असलम बुधवार रात अपनी मां अमीना (55) जो जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती थी. उनको डिस्चार्ज किए जाने पर एक निजी एम्बुलेंस से पीपाड़ शहर अपने घर पहुंचते ही एम्बुलेंस के रुकते ही एम्बुलेंस में आग धधकने लगी, जिसको देख चालक तो कूद गया. लेकिन एम्बुलेंस के पीछे हिस्से का दरवाजा नहीं खुलने से तीनों अन्दर फंस गए. आग का गोला बनती एम्बुलेंस के बीच कॉलोनी के लोगों ने आगे का गेट और शीशा तोड़कर किसी तरह बीमार महिला और उनके दोनों बेटों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक तीनों काफी झुलस चुके थे.