बिलाड़ा (जोधपुर). प्रदेश में कोराना संक्रमण का प्रकोप शहरों के साथ-साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. रविवार देर रात को जारी जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक जोधपुर के बिलाड़ा उपखंड क्षेत्र में कोरोना का कहर अब दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की चितांए बढ़ गई है. वहीं रविवार देर रात तक हरियाड़ा गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम सैंपल लेने में जुटी रही.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 123 नए पॉजिटिव केस, 128 की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 5083
बता दें कि जोधपुर जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग की रविवार देर रात को जारी मेडिकल रिपोर्ट में हरियाड़ा, बोरुन्दा, गढ़सुरिया गांव में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार उपखण्ड क्षेत्र के हरियाड़ा, बोरुन्दा, गढ़सुरिया गांव में आए तीनों नए कोरोना मरीज प्रवासी है. इनकी सैंपल चिकित्सा विभाग की टीम ने शुक्रवार और शनिवार को लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल जोधपुर भेजे थे. वहीं बिलाड़ा उपखण्ड क्षेत्र में कोराना पॉजिटिव केसों का आकड़ा अब 12 हो गया है.
गौरतलब है कि इससे पहले 1 मई को क्षेत्र के कोसाणा गांव में तबलीगी जमात से लौटे 29 जमातियों में एक स्थानीय जमाती में कोराना पॉजिटिव केस का पहला मामला सामने आया था. वहीं बिलाड़ा क्षेत्र में कोराना के बढ़ते आकड़ों को लेकर जोधपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा कर पीपाड़ और बिलाड़ा उपखंड अधिकारियों को बाहर से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम आइसोलेट करने, सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजने और कंटेनमेंट क्षेत्र में सुरक्षा सबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.
यह भी पढ़ें-विधायक लाहोटी की पहल: लॉकडाउन में दिवंगत हुए लोगों की अस्थि विसर्जन के लिए बस किए रवाना
क्षेत्र में कोराना के बढ़ते कहर को लेकर एक तरफ जहां स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्साकर्मी दिन-रात अपनी जान की बाजी लगाकर कोराना से बचाव के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक कर घरों में रहने कि अपील कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में कोराना के बढ़ते कहर के बावजूद भी सड़कों पर वाहनों की बड़ी संख्या में आवजाही लगी हुई है और बाजार में भी काफी संख्या में लोगों की चहल पहल दिखाई दे रही है.