राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के देवगढ़ गांव में बोलेरो बाइक की टक्कर में 3 श्रद्धालुओं की मौत - bolero -bike collision balesar

जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग संख्या 125 पर बुधवार देर रात एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. केम्पर गाड़ी और बाइक की टक्कर में मां-बेटे सहित तीन जातरुओं की मौत हो गई. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा दिया है.

three dead Jodhpur, road accident jodhpur, तीन की मौत जोधपुर, सड़क दुर्घटना जोधपुर

By

Published : Sep 5, 2019, 3:21 PM IST

बालेसर (जोधपुर).बालेसर पुलिस थाना क्षेत्र के जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग संख्या 125 पर आगोलाई ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम देवगढ़ की सरहद पर बुधवार देर रात्रि 11 बजे बाद हुए सड़क हादसा हो गया. जिसमें मां-बेटे सहित तीन जातरुओं की दर्दनाक मौत हो गई.

बालेसर में सड़क दुर्घटना में मां- बेटे सहित तीन लोगों की मौत

पुलिस ने बताया कि निम्बाहेड़ा चितौड़ से रामदेवरा दर्शन करके वापस लोटते समय देवगढ़ की सरहद पर सामने जोधपुर से मरीज लेकर कानासर शिव जा रही केम्पर गाड़ी से भीषण टक्कर हो गई. जिससे बाइक पर सवार अनिल जोगी, उसकी माता सुंदर बाई और किरण जोगी गंभीर रुप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें. शिक्षक दिवस : “सोशल मीडिया का बच्चों पर प्रभाव” विषय पर शिक्षकों ने रखे अपने विचार

मौके पर पहुंची आगोलाई चौकी पुलिस ने तीनों घायलों को एम्बुलेंस से एमडीएम जोधपुर भेजा. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है. पुलिस ने अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंपा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details