राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के सृजन-2023 में दिखी छात्राओं की सृजनात्मकता, लोगों को पसंद आई अखबारी ड्रेस - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी

जोधपुर स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित सृजन-2023 में छात्राओं की सृजनात्मकता देखने को मिली. जिसमें छात्राओं ने ड्रेस के अलावा क्राफ्ट और लाजवाब इंटीरियर डिजाइन के जरिए अपने हुनर की बारिकियों को प्रदर्शित (Srijan 2023) किया.

Srijan 2023 in Jodhpur
Srijan 2023 in Jodhpur

By

Published : Feb 19, 2023, 11:23 PM IST

जोधपुर.सामान्य तौर पर कपड़ों की डिजाइन का उत्कृष्ट प्रदर्शन जोधपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी यानी निफ्ट में देखने को मिलता है. इसके अतिरिक्त एफडीडीआई में भी इस तरह के आयोजन होते हैं. लेकिन जिले के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन दिवसीय प्रदर्शनी सृजन 2023 में छात्राओं ने अपने आर्ट और क्राफ्ट की डिजाइन्स प्रदर्शित किए. जिन्हें देख हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया.

कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रेस बैंकिंग और टेक्सटाइल डिजाइन डिपार्टमेंट से जो भी उन्होंने सीखा है, उसे यहां प्रदर्शित किया गया है. प्रधानाचार्य डॉ. नितिन राजवंशी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में चारों विभागों (कॉस्ट्यूम डिजाइन एंड ड्रैस मेकिंग, टेक्सटाइल डिजाइन (फैशन व टेक्सटाइल), इंटीरियर डेकोरेशन एवं कॉमर्शियल आर्ट) की छात्राओं ने काफी रचनात्मक डिजाइन बनाए हैं. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करने आई महापौर कुंती देवड़ा ने छात्राओं के हुनर को काफी सराहा.

इसे भी पढ़ें - दिल अभी भी जवां हैः रैम्प वॅाक कर सीनियर सिटीजन ने जीता दिल

क्राफ्ट डिजाइन और इंटीरियर भी लाजवाब - इस प्रदर्शनी में कॉस्टयूम डिजाइन के अलावा क्राफ्ट डिजाइनिंग और इंटीरियर डेकोरेशन विभाग की छात्राएं भी शामिल हुई हैं. जिन्होंने इस पॉलिटेक्निक कॉलेज में जो सीखा है, उसे प्रदर्शित किया है. साथ ही इंटीरियर डिजाइन में छात्राओं ने जो दर्शाया है, वो काफी सरहनीय है. इसी तरह से क्राफ्ट डिजाइन के प्रोडक्ट भी काफी आकर्षक रहे. जिनमें वेस्ट का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है.

लोगों को पसंद आई अखबारी ड्रेस - कॉस्टयूम डिजाइनिंग की छात्राओं ने एक वेस्टेज न्यूजपेपर से ड्रेस बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया. जो यहां आने वाले लोगों को काफी पसंद आई. छात्राओं ने बताया कि देश-विदेश में कई मॉडल इस तरह की ड्रेस पहन कर रैंप वॉक कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की ड्रेस के पेपर के नीचे फैब्रिक भी लगाया जाता है. जिससे वो ड्यूरेबल बनती है. हम इस पर भी काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details