बिलाड़ा (जोधपुर).जिले की बिलाड़ा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर दिल्ली से काड़ला पोर्ट जा रहे 21 लाख 45 हजार कीमत के चावल भरे ट्रक और ट्रेलर को लूटकर चालक की हत्या करने का आरोप है.
यह है पूरा मामला...
बिलाड़ा (जोधपुर).जिले की बिलाड़ा पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर दिल्ली से काड़ला पोर्ट जा रहे 21 लाख 45 हजार कीमत के चावल भरे ट्रक और ट्रेलर को लूटकर चालक की हत्या करने का आरोप है.
यह है पूरा मामला...
बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि 8 अगस्त को ब्यावर के पास कुछ आरोपियों ने चावल से भरे ट्रक और ट्रेलर लूट लिए थे. इसके साथ ही चालक की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था. इस मामले में घासीराम और ललीत सोलंकी को 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें :जयपुर: सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में हत्या के मुख्य आरोपी के बारे में खुलासा हुआ. जिसकी तलाश काफी दिनों से की जा रही थी. जिसके बाद बिलाड़ा पुलिस ने टीम गठित कर तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आरोपियों की सूचना गुजरात में होने की जानकारी पर बिलाड़ा पुलिस गुजरात पहुंची. तब तक आरोपी जगह बदल कर उदयपुर पहुंच चुके थे. तीनों आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस फिर से उदयपुर पहुंची. इसकी जानकारी आरोपियों को लग गई और वे फिर से फरार होने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने उदयपुर पुलिस की मदद से नाकाबंदी करवाकर मुख्य आरोपी ओमसिंह, पुष्पेन्द्र और अजीतसिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया.