राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सगे मामा ने की भांजे की हत्या, तीन आरोपियों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोधपुर के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के चामू गांव में सगे मामा ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही भांजे की हत्या कर दी थी. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा था. हालांकि अभी पुलिस सही तथ्यों को पाने के लिए जांच में जुटी है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

killer mama, kill nephew, nephew killer, crime, crime in jodhpur,

By

Published : Jul 31, 2019, 8:42 PM IST

बालेसर (जोधपुर).जिले के देचू पुलिस थाना क्षेत्र के चामु गांव में सगे मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेम-प्रसंग के चलते अपने भाणजे की पीट-पीट कर हत्या कर दी. देचू पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुर्पद कर दिया.

वहीं बुधवार को उसके गावं में मृतक का अंंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मामलें में मृतक के भाई की रिर्पोट पर देचू पुलिस थाने में दर्ज इस मामलें में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सगे मामा ने की भाणजे की हत्या

बालेसर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल ने बताया की देचू पुलिस थाना क्षेत्र के गोदेलाई गावं में सगे मामा और दो अन्य ने मिलकर अपने ही भाणजे को फोन पर घर बुलाया फिर बंधक बनाकर पीट- पीटकर मार डाला. देचू पुलिस थाने में सुख मंडला गांव निवासी टीकूराम पुत्र भीखाराम ने मगंलवार को रिपोर्ट पेश कर बताया की 29 जुलाई को मेरे भाई असलाराम उर्फ अशोक कुमार पुत्र भीखाराम निवासी सुखमंडला को मेरे मामा चामू निवासी गोदेलाई ने फोन करके ननिहाल बुलाया गया जिस पर मेरा भाई वहां गया. मगाराम और प्रेमाराम दोनो पुत्र हीराराम और मामा अचलाराम ने मेरे भाई काे बंधक बनाकर रात भर अपने घर के पीछे बबूल के पेड़ के नीचे सांकल से बांधकर लाठियाे से बूरी तरह से मारपीट की.

उसने बताया कि घटना की जब उसको सूचना मिली तो उसने चामू पुलिस चौकी में सूचित किया. चौकी प्रभारी राणीदानसिंह भाई को लेकर चामू अस्पताल लेकर आए जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उपअधीक्षक सिमरथाराम पटेल, थाना अधिकारी जयकिशन सोनी मय जाब्ता मौके पर पहुचें. और घटना स्थल का मौका मुआयना किया.

वहीं पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपूर्द कर दिया. बुधवार को मृतक के गावं सुखमंडला में शव का अंतिम संस्कार किया गया.

प्रेम-प्रसंग के चलते हुई हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का उसके ननिहाल में किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मृतक ने भी उस लड़की के साथ रहने के लिए कोर्ट में बंदी प्रत्यशीकरण याचिका दायर की थी. लड़की के घर उसका आना जाना था. ननिहाल के लोगो ने इससे समझाईश भी की थी और वहां पर आने के लिए मना भी किया था लेकिन उसने आना जाना बंद नही किया. जिसके चलते उक्त युवक को उसके मामा ने समझाइश करने बुलाया मगर विवाद बढ़ गया तो मामा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी.

आनर किलिगं का हो सकता हैं मामला

वहीं पुलिस उपअधीक्षक से इस मामलें में आनर किलिगं के संबंध में बात कही. उन्होंने बताया की पुलिस अभी इस मामलें में पुछताछ कर रही हैं. पूछताछ के बाद पता चल पायेगा.

तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

वहीं पुलिस उपअधीक्षक ने बताया की इस मामलें में तीनो आरोपी प्रेमाराम, मगाराम और अचलाराम पुत्र को पहले दस्तयाब कर लाये और इन तीनों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details