राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मास्क नहीं पहनने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा जुर्माना...

जोधपुर के फलोदी में एसडीएम इन दिनों मास्क नहीं लगाने और सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. रविवार को पुलिस द्वारा 49 लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर 11 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया.

Action on not wearing a mask, मास्क नहीं पहनने पर हुई कार्रवाई
मास्क नहीं पहनने पर हुई कार्रवाई

By

Published : Jul 19, 2020, 2:13 PM IST

फलोदी (जोधपुर).मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ एसडीएम यशपाल आहुजा के नेतृत्व में नगरपालिका और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से शहर में एक अभियान चलाया हैं. प्रशासन द्वारा शुरू किए गए अभियान से एक बार तो शहर में हड़कंप मच गया.

एसडीएम आहुजा के नेतृत्व में दल ने कचहरी से शुरू होकर नई सड़क, रेलवे स्टेशन रोड पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से जुर्माना वसूल किया. इस दौरान दोपहिया वाहनों पर बिना मास्क घूम रहे, दुकानों पर बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे, दुकानदारों, ग्राहकों और नाईयों के खिलाफ कार्रवाई की.

इस दौरान 49 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनसे 11 हजार 200 रूपये जुर्माना वसूल किया गया. इस दौरान नगरपालिका कर्मचारी दिनेश कुमार शर्मा, प्रेम गुचिया और पुलिस थाना से एसआई अमृतलाल मौजूद थे.

पढ़ेंःनागौर: कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों का हंगामा, अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप

उपखंड अधिकारी यशपाल आहुजा ने बताया कि दुकानदार और अन्य लोग राजस्थान सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर यह अभियान चलाया गया है. जिसमें 49 लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर 11 हजार 200 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details