राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में बाहर से आने वाले लोगों को डॉक्टरों ने जांच कर उन्हें होम आइसोलेशन पर रखा

जोधपुर के भोपालगढ़ के तांबड़िया कला गांव और अरटिया कला गांव में बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुझाव दिए गए. इस दौरान गांव में बाहर से आने जाने वाले सभी लोगों की जांच होगी.

जोधपुर की खबर, कोविद 10 की न्यूज, Officer Dr. Dilip Chaudhary
बाहर से आने वाले लोगों को रखा गया आइसोलेशन में

By

Published : Mar 22, 2020, 7:47 PM IST

भोपालगढ (जोधपुर).भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के तांबड़िया कला गांव और अरटिया कला गांव में बाहर से आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुझाव दिए गए. इस दौरान सभी लोगों को डॉक्टरों की टीम ने उनके घरों पर जाकर उन्हें होम आइसोलेशन रखने की जानकारी दी.

बाहर से आने वाले लोगों को रखा गया आइसोलेशन में

इस दौरान एक विदेशी महिला डोरीन स्पीगम 58 वर्षीय साउथ अफ्रीका से अपने फेसबुक फ्रेंड अरटिया कला निवासी केसरसिंह से मिलने 7 दिन पहले आई थी. वह गांव में 2 दिन रुकी थी और 5 दिन पहले यहां से वापस चली गई.

मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी ने अस्पताल से दो टीमों का गठन किया. जिसमें भोपालगढ़ अस्पताल से डॉक्टर मुकेश ढाका, मेलनर्स नन्दकिशोर शर्मा, प्रेमाराम भाटी, रामजीवन ने चिकित्सा विभाग के रूप में टीम गठित करते हुए बाहर से आने वाले ग्रामीणों से उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो उपाय अपनाए जा सकते उसके बारे में विस्नतार से जानकारी दी.

पढ़ें-भोपालगढ़ में 'जनता कर्फ्यू' को जनता का समर्थन, बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा

वहीं, तांबड़िया कला से देवासी जाति के छह नागरिक पुणे से काम करके आए थे. इन लोगों को अपने घर में ही होम आइसोलेशन पर रखते हुए परिजनों को भी कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की जानकारी दी. वहीं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कोई भी व्यक्ति बाहर से आता तो वह पहले अपनी जांच करवा ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details