राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छत के रास्ते हेड कांस्टेबल के घर में घुसे चोर, लाखों की नकदी और गोल्ड लेकर हुए चंपत

जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित एक सूने मकान में चोरों ने सोमवार रात सेंधमारी की. चोर करीब 30 तोला सोना और सवा 5 लाख रुपए की नगदी चुरा ले गए.

Theft in Jodhpur
Theft in Jodhpur

By

Published : Oct 26, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:36 PM IST

जोधपुर. शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में सोमवार रात को चोरों ने एक सूने मकान में सेंधमारी करते हुए लाखों की नकदी और गोल्ड चुरा लिया. सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल हनुमान विश्नोई के ज्योति नगर स्थित घर के अंदर के हालात पूरी कहानी बयां करते हैं कि किस तरह चोरों ने छत पर जाकर लोहे का जो जाल लगा रखा था, उसे तोड़ा और उसके बाद रस्सी के सहारे घर में उतरे. चोरों ने अलमारियां तोड़ी और उनमें रखे सवा 5 लाख रुपए और 30 तोला सोना चुरा ले गए.

लाखों की नकदी और गोल्ड लेकर हुए चंपत

घटना की जानकारी मिलने पर बोरानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जानकारी में परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर में सवा 5 लाख रुपए नगद और 30 तोला सोना रखा था. हालांकि इस संदर्भ में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. हनुमान विश्नोई के मकान में रात को कोई नहीं था. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. हेड कांस्टेबल का मकान पाल गांव से आशियाना द्वारिका जाने वाले मार्ग पर है.

पढ़ें:Jodhpur Audi Car Accident: ऑडी कार दुर्घटना में हुई दूसरी मौत, फारुख ने एमडीएम में तोड़ा दम

पुलिस ने मौके पर डॉग स्कवॉयड व एफएसएल को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. परिजनों ने बताया कि हनुमान विश्नोई के पिता का निधन सात दिन पहले हुआ था. इसके कारण वे अपने गांव लूणावास खारा गए थे. जब मंगलवार सुबह घर लौटे, तो घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा था, लेकिन अंदर के दरवाजे व खिड़कियां टूटी हुई थी. पुलिस मौके से फुट व फिंगर प्रिंट जुटाने में लगी है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details