राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चोरों ने मचाया उत्पात, तीन घरों से उड़ाए 3 लाख रुपए, 13 तोला सोना और ढाई किलो चांदी - Rajasthan hindi news

जोधपुर जिले के बनाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को चोरों ने एक साथ सात घरों में धावा (Thief carried out theft incident in three houses) बोला. लेकिन चोर सिर्फ तीन घरों में चोरी करने में सफल हो पाए. चोर तीनों घरों से तीन लाख रुपए, 13 तोला सोना और ढाई किलो चांदी पार करने में सफल रहे.

Thief carried out theft incident in three houses
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : May 11, 2022, 4:38 PM IST

जोधपुर.बनाड थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने मंगलवार रात को एक साथ सात घरों पर धावा (Thief carried out theft incident in three houses) बोला. लेकिन बदमाश सिर्फ तीन घरों में चोरी करने में सफल रहे. चोरों ने तीनों घरों से लाखों रुपए के सोना-चांदी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर बनाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन घरों से 13 तोला सोना, ढाई किलो चांदी करीब तीन लाख रुपए नकद रुपयों पर हाथ साफ किया.

थानाधिकारी सीताराम खोजा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी ली और घटना के बारे में लोगो से जानकारी प्राप्त की. चोरों ने एक सात घरों में सेंधमारी करने की कोशिश की थी, लेकिन तीन घरों से भागना पड़ा. चोरों ने नेमीचंद जांगू, राकेश प्रजापत व लादूराम मेघवाल के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने तीन घरों से 13 तोला सोना, ढाई किलो चांदी और 3 लाख रुपए चोरी कर ले गए. जिसमेंसबसे अधिक माल राकेश प्रजापत के घर से चोरी कर ले गए. चोरराकेश प्रजापत के घर से बॉक्स ले गए. चोर कुछ दूर ले जाकर उस बॉक्स में से ढाई किलो चांदी, पचास हजार रुपए और सात तौला सोना निकाल ले गए. बाकी समान खाली प्लॉट पर छोड़ दिया.

पढ़े:Police Action on Mobile Thieves: चोरी और गुमशुदा 376 मोबाइल बरामद, महाराष्ट्र के दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details