लोहावट (जोधपुर).लोहावट के मुख्य बाजार स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने डिपार्टमेंटल स्टोर के पहली मंजिल पर बने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इस दौरान दुकान में रखे करीब एक लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
मुख्य बाजार में चोरी की सुचना पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार में संतोष नोवल्टी स्टोर के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर है. रात एक बजे के करीब स्टोर की पहली मंजिल पर बने दरवाजे तोड़कर चोर ने दुकान में प्रवेश किया और चीरी की वारदात को अंजाम दिया.