राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोहावट में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना, एक लाख रुपए लेकर फरार - लोहावट में चोरी का मामला

चोरों ने लोहावट के मुख्य बाजार स्थित एक दुकान को निशाना बनाया है. इस दौरान चोरों ने दुकान से करीब एक लाख रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए.

lohawat news, theft incident
लोहावट में चोरों ने दुकान को बनाया निशाना

By

Published : Jan 29, 2021, 5:18 PM IST

लोहावट (जोधपुर).लोहावट के मुख्य बाजार स्थित डिपार्टमेंटल स्टोर को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया. चोरों ने डिपार्टमेंटल स्टोर के पहली मंजिल पर बने दरवाजे को तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इस दौरान दुकान में रखे करीब एक लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

मुख्य बाजार में चोरी की सुचना पर लोहावट थानाधिकारी इमरान खान मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार में संतोष नोवल्टी स्टोर के नाम से डिपार्टमेंटल स्टोर है. रात एक बजे के करीब स्टोर की पहली मंजिल पर बने दरवाजे तोड़कर चोर ने दुकान में प्रवेश किया और चीरी की वारदात को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें-अवैध हथकढ़ शराब से 4 की मौत का मामला, क्षेत्रीय भाजपा विधायक ने पुलिस और प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

इस दौरान चोरों ने दुकान की नगदी काउंटर में रखे करीब एक लाख रुपए की नगदी को चुरा ली. चोरी की ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. वहीं पुलिस मामला की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details