जोधपुर.शहर के बाहरी इलाके में चोरों ने दो घरों में सेंधमारी करते हुए लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया. दोनों पड़ोसी आपस में रिश्तेदार हैं.
चोर एक रिश्तेदार की छत से नीचे उतरे और दोनों घरों में सो रहे लोगों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया. दोनों परिवार सुबह उठे तो उन्हें पता चला कि घरों में चोरी हुई है. करवड़ थाना पुलिस ने बताया कि लोरडी पंडित निवासी दुर्गाराम और आईदान राम दोनों आपस में रिश्तेदार है. परिवार में किसी की मृत्यु हो जाने पर बुधवार को दोनों परिवार गांव गए थे. देर शाम वापस लोटे थे. परिवार में युवक की मृत्यु से परेशान थे. इसके चलते दवाई लेकर सो गए.
यह भी पढ़ें.Rape Murder in Bundi: आदिवासी किशोरी से दुष्कर्म और हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
आईदाराम की छत पर चढ़ कर चोर नीचे उतरे. सबसे पहले उन्होंने आईदानराम के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया. इसके बाद बच्चे और पत्नी का दरवाजा बंद किया. आईदानराम के घर से पांच तोला सोना, डेढ लाख रुपए और एक किलो चांदी के आभूषण चोरी किए. इसके बाद उसकी छत से ही धर्माराम के घर में घुसे. वहां भी सोते हुए घरवालों केा बाहर से बंद किया. जिसके बाद अलमारी और बक्से तोड़ कर करीब बीस तोला सोना व 2 किलो चांदी के आभूषण ले गए (one and a half lakh theft in jodhpur). सुबह जागने के बाद दोनों परिवारों को पता चला कि घर में चोरी हुई है. परिवारों ने इसमें किसी जानकार का हाथ होने का अंदेशा व्यक्त किया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.