जोधपुर.बासनी स्थित रामेश्वर नगर में एक ज्वेलरी शोरूम को चोरों ने मंगलवार देर रात निशाना (Theft in Jewellery showroom in Jodhpur) बनाया. चोर शोरूम का शटर ऊंचा कर घुसे और चांदी के गिफ्ट आइटम और ज्वेलरी समेट कर ले गए. चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात करीब ढाई बजे चोर दुकान पर पहुंचे. चोरों ने पहले लोहे की रॉड से शटर ऊंचा किया. इसके बाद उनकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी, तो उसे घुमा दिया. इसके बाद अंदर घुस गए. कुल तीन चोर दुकान में घुसे. उन्होंने बड़े आराम से दुकान का एक-एक काउंटर खंगाला और वहां रखे चांदी के गिफ्ट आइटम व ज्वेलरी लेकर चले गए.