जोधपुर. जिले के रातानाड़ा पुलिस थाने में एक पीड़ित युवती ने युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देने सहित शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है.
युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म पुलिस की ओर से पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की गई है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया, कि उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर एक युवक से हुई थी और वह उससे दो-तीन साल से संपर्क में थी, लेकिन युवक ने 28 साल युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और उसके साथ बलात्कार किया.
युवती की ओर से दुष्कर्म करने के बाद युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने की बात कही तो युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और निरंतर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. कुछ दिन पहले ही पीड़िता ने जब युवक से शादी को लेकर बात की तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिस पर पीड़िता ने युवक के खिलाफ रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें- जोधपुर में 'जज्बा, जुनून जिंदगी का' कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने दी शानदारी प्रस्तुतियां
इस पूरे मामले की जांच कर रही रातानाड़ा सब इंस्पेक्टर सुमन बुंदेला का कहना है कि दिनांक 15 फरवरी को एक पीड़ित लड़की ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी. पीड़िता ने बताया, कि उसके साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. साथ ही पीड़िता के अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर भी उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. जिस पर पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. वहीं पुलिस की ओर से रविवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.