जोधपुर.जिले की देचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेंद्र के खिलाफ पंचायत समिति देचू के सरपंच और सभी कर्मचारी ने मोर्चा खोल दिया है. इसको लेकर शुक्रवार को जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह के नेतृत्व में सरपंचों ने जिला कलेक्टर और जिला परिषद के सीईओ को ज्ञापन देकर विकास अधिकारी को हटाने की मांग की.
विकास अधिकारी के विरोध में उतरा सरपंच संघ, कार्यशैली पर उठाए सवाल - राजस्थान
जोधपुर जिले की देचू पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजेंद्र के खिलाफ पंचायत समिति देचू के सरपंच और सभी कर्मचारी ने मोर्चा खोल दिया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी विकास अधिकारी के कार्यशैली से परेशान हैं, जिससे की उन्हें ये कदम उठाना पड़ा है.
वहीं, सरपंचों के साथ ही देचू पंचायत समिति के कर्मचारी और पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में कार्यरत सभी कर्मचारियों ने भी विकास अधिकारी का विरोध जताते हुए ज्ञापन सौंपा. वहीं, सरपंच संघ के मनोहर सिंह ने बताया कि बीडीओ ने इस तरह की कार्यशैली अपनाई है, जिसकी वजह से पंचायत स्तर पर होने वाले पांच लाख के विकास कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं. जब से देचू पंचायत समिति के अंदर राजेंद्र को बतौर विकास अधिकारी लगाया गया है, तब से एक भी स्वीकृति जारी नहीं हुई है.
देचू पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुड़किया के सरपंच लाल सिंह ने बताया कि विकास अधिकारी को अपना हित कार्य पसंद है. लेकिन, कोई भी सरपंच इसके लिए तैयार नहीं है. इसके चलते वे काम रोक रहे हैं. सरपंच संघ और कर्मचारी संघ ने ऐलान किया है कि सोमवार तक इस मामले में जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो देचू पंचायत समिति की तालाबंदी की जाएगी और अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा.