राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के भोपालगढ़ में मनाया गया महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस - भोपालगढ़ में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस

जोधपुर के भोपालगढ़ में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बुधवार को भोपालगढ़ कस्बे के वीर तेजा जाट छात्रावास में जाट समाज के युवाओं ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धासुमन अर्पित किए

महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस,  Sacrifice Day of Maharaja Surajmal,  भोपालगढ़ में महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस,  Maharaja Surajmal's Sacrifice Day in Bhopalgarh
महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया

By

Published : Dec 25, 2019, 5:36 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिलें में महाराजा सूरजमल का बुधवार को बलिदान दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत जाट समाज के नागरिकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर के किया. इस दौरान फिल्म पानीपत में दिखाए गए महाराजा सूरजमल के गलत दृश्यों पर विरोध भी जताया. वहीं, युवाओं ने महाराजा सूरजमल के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी किया.

महाराजा सूरजमल का बलिदान दिवस मनाया गया

महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर बुधवार को भोपालगढ़ कस्बे के वीर तेजा जाट छात्रावास में जाट समाज के युवाओं ने महाराजा सूरजमल के चित्र पर माल्यार्पण कर 2 मिनट का मौन रखा और श्रद्धासुमन अर्पित किए. राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना के युवा जिलाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने बताया कि महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन में 80 युद्ध लड़े और सभी मे अजेय रहे. हमें ऐसे महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज और देश की सेवा करनी चाहिए. कार्यक्रम में शिक्षक नेता गोरधनराम जाखड़ ने महाराजा सूरजमल की जीवनी के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला.

पढ़ेंः CAA को लेकर जो हल्ला हो रहा है, वह निराधार है : रामनारायण डूडी

इसके साथ ही पानीपत के फिल्म में महाराजा सूरजमल के बारे में दिखाए गए गलत दृश्य को लेकर भी जाट समाज के युवाओं ने विरोध जताया. साथ ही कहा कि ऐसे किसी भी महापुरुष के इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए. इस दौरान कार्यक्रम में युवा नेता महावीर लक्ष्मणराम चौधरी, भाजपा नेता ओमप्रकाश चोटिया, समाजसेवी उमेदराम जाखड़, शिक्षक नेता रामलाल जाखड़, विष्णु गोदारा, मूलाराम प्रजापति सहित कई युवा मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details