राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब डाकिया लाएगा मंदिर का प्रसाद...डाक विभाग ने किया MOU, राजस्थान में एमओयू होना बाकी - Postman temple prasad scheme

डाकिया का नाम आते ही जहन में चिट्ठियां उतर आती हैं, लेकिन अब चूंकि मोबाइल आ जाने के बाद डाकियों का काम सीमित हो गया है, इसलिए डाक विभाग एक नवाचार करने जा रहा है. डाकिया अब मंदिर का प्रसाद भी लेकर आएगा.

जोधपुर डाक विभाग नवाचार, Jodhpur Postal Department Innovation, डाकिया मंदिर प्रसाद योजना, Postman temple prasad scheme
डाक विभाग का नवाचार

By

Published : Dec 17, 2020, 9:44 PM IST

जोधपुर. कोरोना वैश्विक महामारी के बाद देश में लगभग सभी मंदिरों को कुछ समय के लिए बंद किया गया. कोरोना और लॉकडाउन के बाद सभी मंदिरों को राज्य सरकारों के नियमानुसार खोला गया. कोरोना के बाद मंदिरों में दूसरे राज्यों से जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी भी देखने को मिली.

डाक विभाग का नवाचार

इसी को देखते हुए अब भारतीय डाक विभाग ने मंदिरों के प्रसाद को श्रदालुओं के घर तक पहुंचाने का जिम्मा अपने हाथ लिया है. अब डाक विभाग द्वारा मंदिर के प्रसाद को डाकियों द्वारा श्रद्धालुओं के घर भेजा जाएगा. जोधपुर डाक विभाग के वरिष्ठ सहायक हनीफ खान ने बताया कि केरल डाक विभाग ने 6 नवंबर को ट्रावणकोर श्राइन बोर्ड से सबरलीला मंदिर के प्रसाद को श्रद्धालुओं तक देने को लेकर एमओयू किया था. जिसके चलते अगर कोई भी जोधपुर या ग्रामीण क्षेत्र का श्रदालु प्रसाद मंगवायेगा तो जोधपुर डाक विभाग द्वारा उसे डाकिये के द्वारा भेजा जाएगा.

डाक विभाग का नवाचार

पढ़ें-बुजुर्ग पेंशनर्स को रास आ रही डाक विभाग की घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र बनवाने की योजना

डाक विभाग के अधिकारी का कहना है फिलहाल राजस्थान में इस तरह का एमओयू किसी भी मंदिर से नही हुआ है. लेकिन आने वाले समय में राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिरों से बात की जाएगी और एमओयू कर प्रसाद देने का काम डाक विभाग द्वारा किया जाएगा. फिलहाल डाक विभाग इस संबंध में कार्ययोजना बना कर काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details