राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बरकरार, 7 की मौत, 535 नए मरीज

जोधपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को 535 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. संक्रमण के विस्तार का आलम यह है कि शहर के महात्मा गांधी मथुरा दास माथुर जोधपुर एम्स जो सरकारी संस्थान है, यहां एक-एक मरीज को भर्ती करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

jodhpur news, jodhpur corona update
जोधपुर में बढ़ता कोरोना का प्रकोप

By

Published : Sep 27, 2020, 6:34 AM IST

जोधपुर.शहर में शनिवार को लॉकडाउन का पहला दिन था. इसके चलते लोगों की आवाजाही कम रही, लेकिन संक्रमण के मामलों में कोई कमी नहीं हुई. शनिवार को 535 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

मरने वालों में सर्वाधिक 4 रोगी महात्मा गांधी अस्पताल, 1 मथुरा दास माथुर अस्पताल, 1 जोधपुर एम्स और 1 रोगी की निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई है. अब तक कुल 340 लोगों की कोरोना से जोधपुर जिले में मौत हो चुकी है. कोरोना के 24080 मामले सामने आ चुके हैं.

पढ़ेंःजोधपुरः कोरोना से बचने के लिए एम्स के हृदय रोग विभाग के प्राचार्य ने हृदय रोगियों को दी विशेष ध्यान रखने की सलाह

सितंबर माह के 26 दिनों में ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार को पार कर गया. जबकि 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के विस्तार का आलम यह है कि शहर के महात्मा गांधी मथुरा दास माथुर जोधपुर एम्स जो सरकारी संस्थान है, यहां एक-एक मरीज को भर्ती करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा संसाधन भी लगातार कम होते जा रहे हैं.

30 डॉक्टर सहित 80 कर्मचारी लगाए

इधर स्वास्थ्य विभाग ने महात्मा गांधी अस्पताल में स्टाफ की कमी को देखते हुए यहां 50 नर्सिंग कर्मी ग्रामीण क्षेत्र से लगाए हैं. इसके अलावा लैब टेक्नीशियन को भी यहां लगाया गया है, साथ ही विभाग ने 30 डॉक्टरों की सेवाएं भी जोधपुर कलेक्टर के अधीन की है, जिन्हें कलेक्टर आवश्यकता अनुसार विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details