लोहावट(जोधपुर).लोहावट उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने क्षेत्र के पल्ली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल प्रभारी सहित कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले तथा वैक्सिनेशन साइट पर अव्यवस्थाएं पायी गई. इस पर उपखंड अधिकारी ने कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई तथा ओसियां बीसीएमएचओ को व्यवस्थाएं सुधार करने के निर्देश दिये.
एसडीएम राजीव शर्मा सुबह करीब 11 बजे पल्ली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. इस दौरान वहां पर कार्यरत पांच कर्मचारियों में से केवल लैब टेक्नीशियन ही उपस्थित पाया गया. फोन पर संपर्क करने पर नर्स और एलएचवी उपस्थित हुए. वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. अनीता कंवर भी अनुपस्थित पाई गई.
पढ़ें-जोधपुर: गुढ़ा विश्नोइयां पीएचसी के कार्मिक प्रतिनियुक्ति पर, इलाज व्यवस्था चरमराई