राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान का आगाज...अब यहां भी पिलाई जाएगी पोलियो की दवा - pluse

जोधपुर. जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अभियान में जोधपुर स्वास्थ्य विभाग का करीब 673818 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पोलियो मुक्त भारत अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से 3425 बूथों पर 10564 स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है. जो बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.

पल्स पोलियो अभियान का आगाज

By

Published : Mar 11, 2019, 9:52 AM IST

जोधपुर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा ने बताया कि राष्ट्रीय पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए एक अलग तरह का प्लान बनाया गया है. जिसके तहत स्वास्थ्य कर्मी पहले दिन बूथों पर रहेंगे. इसके साथ ही दूसरे और तीसरे दिन पोलियो पीने से वंचित रहे, लोगों के घर घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगे.


डॉक्टर मंडा ने बताया कि इस बार विशेष तौर पर नए जुड़े शहरी क्षेत्रों और दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा,क्योंकि पिछले अभियानों में स्वास्थ्य कर्मी दुर्गम ग्रामीण स्थानों पर नहीं पहुंच पाते थे. जिससे कि वहां के लोग अपने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने से वंचित रहते थे, लेकिन इस बार दुर्गम ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता दी गई है. इसी के चलते जोधपुर जिले में 3425 बूथ बनाए गए हैं और 215 टीमों का गठन किया गया है. इसी के साथ साथ स्वास्थ्य कर्मी रेलवे स्टेशन बस स्टेशन एयरपोर्ट आने जाने वाले यात्रियों के बच्चों को भी पोलियो की दवा पिलाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details