भोपालगढ़ (जोधपुर). केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है. देश के युवा इस देश का भविष्य है. ऐसे में ईटीवी भारत ने भोपालगढ़ के युवाओं से बात की, कि आज का युवा सरकार से क्या उम्मीद रखता है, तो युवाओं का कहना था, कि उन्हें सरकार की स्टार्टर और मुद्रा लोन जैसी योजनाओं की जानकारी ही नहीं है.
आम बजट को लेकर क्या कहते हैं युवा कुछ ने अपने अनुभव भी बताए कि वह मुद्रा लोन योजना के लिए चक्कर काटते रहे, लेकिन लोन नहीं मिला. बैंक अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से वह अपने निजी लोगों को ही ऋण देते हैं. युवा को प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना की जानकारी ही धरातल पर नहीं है.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन, जरूरतमंद परिवारों को मिली मशीन
रोजगार हो प्रमुख मुद्दा...
युवाओं का यह भी कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही भर्तियां निकालें और भर्तियां निकालने के बाद उन्हें पूरा भी करें, क्योंकि राजस्थान में भर्तियां अटकने का सिलसिला बहुत लंबा चलता है. जिससे भी युवा परेशान रहते हैं. भोपालगढ़ ग्रामीण इलाका होने के कारण यहां बेरोजगारी ज्यादा है,युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है.
पेट्रोल और डीजल के दामों पर लगे लगाम...
युवा कार्यकर्ता शिबूभाई प्रजापत ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से भी आम जन परेशान है. बजट में पेट्रोल डीजल के दाम करने को लेकर विशेष प्रस्ताव हो. युवाओ का कहना है कि केंद्र सरकार ने दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन यह घोषणा सिरे नहीं चढ़ी. राज्य सरकार भी अपनी घोषणाओं को पूरा नहीं कर रही है. जिसके चलते युवा खासे परेशान हैं.