राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : देशी जुगाड़ के आगे उलटे पांव भागी टिड्डियां

जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में बुधवार रात को टिड्डी दल ने प्रवेश किया था, जिसे गुरुवार को यहां को किसानों ने अपनी सतर्कता और सूझ-बूझ से भाग दिया.

उलटे पांव भागी टिड्डियां, jodhpur latest news, jodhpur news in hindi, जोधपुर ताजा हिंदी खबर
उलटे पांव भागी टिड्डियां

By

Published : Feb 6, 2020, 7:17 PM IST

ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी राजस्थान में टिड्डी दल के आतंक का कहर पिछले काफी समय से जारी है. जोधपुर के ओसियां क्षेत्र के कुछ गांवों में बुधवार रात को टिड्डी दल ने प्रवेश किया, लेकिन पहले से टिड्डी दल के आने कि आशंका के चलते ग्रामीणों व युवाओं कि सर्तकता और बुलंद हौसले के आगे टिड्डी दल को हार मानकर उलटे पांव भागना पड़ा.

उलटे पांव भागी टिड्डियां

भीमसागर ग्राम पंचायत में शाम के समय आकाश में उड़ते हुए आए टिड्डी दल ने भीमसागर ग्राम पंचायत के ओरण में स्थित कुमुट के पेड़़ व केर कि झाडियों पर डेरा डाल दिया. जिसकी भनक वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को लगी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पूर्व सरपंच को दी. जिस पर पूर्व सरपंच अशोक ईशरवाल ने ग्रामीणों और युवाओं के नेतृत्व में रात में ही टिड्डी दल को भगाने का पूरा प्लान बनाया.

यह भी पढे़ं- राजसमंद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सात दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन

जिसके अन्तर्गत ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चार-पांच टैक्टर, प्लास्टिक टैंक, टिड्डी को मारने का स्प्रे, ढोल और बर्तन इकट्ठे किए और सभी ग्रामीण और युवा सुबह होते ही जल्दी वाहनों में ओरण कि तरफ निकल गए. रेतीले धोरों के बीच स्थित ओरण के पेड़ कुमुट, बबूल, खेजड़ी और कैर कि झांडियों पर पड़ाव डाले टिड्डी दल पर हाथों में पाईप पकड़े हुये दौड़-दौड़ कर स्प्रे किया. जिससे कुछ टिड्डी वही अचेत होकर जमीन पर गिर गई और कुछ अकाश में उड़ गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details