राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में 'जनता कर्फ्यू' को जनता का समर्थन, बाजारों और सड़कों पर पसरा सन्नाटा

भोपालगढ़ में 'जनता कर्फ्यू' का असर पूरी तरह से दिख रहा है. जनता कर्फ्यू का क्षेत्र में आमजन अपनी ओर से पूरा सहयोग दे रहे है. कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं जा रहा है. वहीं सभी दुकानें और मार्केट बंद हैं.

भोपालगढ़ न्यूज, Janata curfew
'जनता कर्फ्यू' के दौरान पसरा सन्नाटा

By

Published : Mar 22, 2020, 3:26 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान किया है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके बाद रविवार को भोपालगढ़ उपखंड मुख्यालय सहित गांव और कस्बों में 'जनता कर्फ्यू' के तहत बंद रखा गया.

'जनता कर्फ्यू' के दौरान पसरा सन्नाटा

बता दें कि कस्बे के बाजार पूरी तरह बंद हैं और कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल रहा है. वहीं सरकारी कर्मचारी जो जरूरी सेवाओं में लगे हैं, वे सिर्फ से निकल रहे हैं. साथ ही कस्बे में पुलिस की टीमें गश्त कर रही हैं. पूरे क्षेत्र में सन्नाटा फैला हुआ है. कहीं भी न तो कोई दुकान खुली है और न ही कोई व्यक्ति घर से बाहर है. अब प्रदेश में 31 मार्च तक सबकुछ बंद रहेगा. क्षेत्र में सिवाय चिकित्सा, बिजली-पानी, मीडिया सहित जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद हैं.

यह भी पढ़ें.जोधपुरः पारिवारिक विवाद में हुई फायरिंग, 1 की मौत और 2 घायल

आप को बता दें कि प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसकी रोकथाम को लेकर सरकार आवश्यक कदम उठा रही है. रविवार को 'जनता कर्फ्यू' के तहत पसरे सन्नाटे से यह अंदाज लगाया जा सकता है कि प्रदेश की जनता भी सरकार का पूरा सहयोग कर रही है. सभी लोग अपने घरों में कैद हो रखे हैं.

सभी दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने कोरोना वायरस से सतर्क रहने और जागरूकता के लिए सरकार और प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर साथ देने का संकल्प लिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार और प्रशासन जो भी हमें दिशा-निर्देश देंगे, उसकी पालना हम करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कोरोना से डरेंगे नहीं बल्कि सतर्क रहकर लोगों को जागरूक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details