राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंग्रेजी माध्यम स्कूल बावड़ी में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त हुई - जोधपुर न्यूज

जोधपुर के भोपालगढ़ में स्थित राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) और अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक प्रवेश प्रक्रिया बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गई है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कक्षा एक से आठवीं तक 16 अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए हैं.

राजस्थान न्यूज, jodhpur  news
अंग्रेजी माध्यम स्कूल बावड़ी में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त हुई

By

Published : Aug 2, 2020, 3:07 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) और अन्य राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक प्रवेश प्रक्रिया 10 अगस्त तक चलेगी. पूर्व में विभाग ने 30 जुलाई तक ही आवेदन मांगे थे, लेकिन विभाग ने प्रवेश कार्यक्रम में बदलाव करते हुए तिथि को आगे बढ़ा दिया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने कक्षा एक से आठवीं तक 16 अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2020-21 के बजट घोषणा में राज्य के 167 ब्लॉकों में चरणबद्ध रूप से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्कूल खोलने की घोषणा की गई थी. भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बावड़ी उपखंड मुख्यालय पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य शुलभा चारण ने बताया कि अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त कर दी गई. विद्यार्थी विद्यालय समय में आकर आवेदन कर सकते हैं.

पढ़ें-जोधपुर में शनिवार को हुई जमकर बारिश, सड़कें बनी दरिया

कक्षा एक से पांचवी तक 30 सीट

विद्यालय की प्रधानाचार्य चारण के अनुसार कक्षा एक से 5वीं के लिए अधिकतम 30 और कक्षा छह से आठवीं तक अधिकतम 35 और कक्षा नौ से 12 वीं तक 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित किए गए हैं. कक्षा एक में समस्त सीटों के लिए और कक्षा दो से आठवीं में पूर्व अध्ययनरत विद्यार्थियों से सत्र 2020-21 में अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत रहने का विकल्प प्राप्त किया जाए. शेष सीटों के लिए प्रवेश आवेदन प्राप्त कर लॉटरी के माध्यम से किया जाए.

विद्यार्थियों को होगा फायदा

अब बावड़ी ब्लॉक स्तर पर सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई निशुल्क करवाई जा सकेगी. जबकि निजी विद्यालयों में गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाई करवाना वर्तमान दौर में इतना आसान नहीं है.

पढ़ें-जोधपुर: ईद पर घरों में ही अता हुई नमाज, पुलिस कमिश्नर ने की गाइडलाइन पालना की अपील

प्रवेश प्रक्रिया

  • प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लेने की अवधि : 10 अगस्त तक
  • प्राप्त आवेदन पत्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना :11 अगस्त
  • कक्षा एक से आठवीं के लिए लॉटरी निकालने की तिथि :13 अगस्त
  • कक्षा एक से आठवीं तक नवप्रवेशित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना :14 अगस्त
  • कक्षा एक से आठवीं तक प्रवेश कार्य पूर्ण कर कक्षाएं प्रारंभ करना: 16 अगस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details