राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: मंच पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, 3 नाटकों का हुआ मंचन - acting

जोधपुर में एक 40 दिन की नाट्य वर्कशॉप के बाद बच्चों ने वर्कशॉप में सिखे नाटक के गुणों को स्टेज पर दिखाया. नाटकों के मंचन के दौरान बच्चों की संवाद अदायगी और एक्टिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया.

मंच पर नाटक का मंचन करते बाल कलाकार

By

Published : May 5, 2019, 10:44 AM IST

जोधपुर. शहर में बच्चों को नाट्य मंच से जोड़ने के लिए काम कर रही संस्था रंग रूप में जोधपुर रोड की ओर से बच्चों को नाटक के गुर सिखाने के लिए आयोजित हुई वर्कशॉप के समापन पर टाउन हॉल में शनिवार रात 3 नाटकों का मंचन हुआ. इन नाटकों में वर्कशॉप में रंगमंच के गुण सीखने वाले बच्चों ने ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए माननीय जीवन से जुड़े नाटक प्रस्तुत किए. इन नाटकों के जरिए बच्चों ने कई तरह के संदेश दिए कार्यक्रम के संयोजक शिल्पा मृदुल ने बताया कि वर्कशॉप के माध्यम से एक्टिंग सीखने वाले बच्चों ने हरियाली और राजकुमारी इस नाटक में अपनी पीड़ा दूसरों पर नहीं थोपने का संदेश दिया, तो जामुन का पेड़ नाटक में सरकारी तंत्र में चलने वाली प्रक्रिया को उजागर किया.

मंच पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

वहीं पे बंद नाटक में वर्तमान पारिवारिक स्थिति का चित्रण करते हुए नई पीढ़ी को संस्कार देने की बात कही गई. इन सभी नाटकों का निर्देशन शहर के जाने-माने रंगमंच के कलाकारों ने किया. हरियाली और राजकुमारी का निर्देशन रमेश भाटी ने किया तो जामुन का पेड़ का मोहम्मद इमरान और पे बंद का निर्देशन प्रमोद वैष्णव ने किया. नाटकों के मंचन के दौरान बच्चों की संवाद अदायगी और एक्टिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details