जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र के एम्स रोड पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. एक अनियंत्रित ऑडी ने राह चलते और गाड़ियों टक्कर मार दी. जिसके बाद गाड़ी एक झोपड़पट्टी में जा घुसी. हादसे में 1 युवक की मौके पर की मौत हो गई. वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस ने कार चालक अमित नागर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद झोपड़पट्टी में रहने वाले युवक प्रभु पुत्र हीरालाल ने थाने में रिपोर्ट दी. जिसके बाद पुलिस ने (धारा 279,337,304 A) गैर इरादतन हत्या, लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला कर जान जोखिम में डालना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया. उसके बाद अमित नागर उम्र 50 वर्ष निवासी नंदनवन ग्रीन्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने जब कार चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि गाड़ी चलाते समय ब्रेक और एक्सीलेटर के बीच में पैर फंस जाने के कारण गाड़ी ने अचानक से रफ्तार पकड़ ली और गाड़ी अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते यह हादसा हुआ है.