जोधपुर. जिले में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले के लूणी कस्बे में सुबह का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तक लगातार सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा और तापमान माइनस में रहेगा.
कड़ाके की ठंड का प्रकोप लगातार जारी हैं. पिछले 3 दिनों से तापमान माइनस में चल रहा है. मंगलवार को कोहरे की वजह से लोगों को और ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी. वहीं सुबह-सुबह कोहरा छाने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हुई. बता दें कि बीते रविवार से ही तापमान माइनस में है वहीं सोमवार सुबह का तापमान 2.3 डिग्री था. और मंगलवार को सुबह का तापमान 3.2 डिग्री था. पिछले 2 दिन मौसम साफ रहने की वजह से जल्दी धूप निकल आई थी, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी.