राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में तीन तलाक : अनबन के चलते पति ने तीन बार तलाक..तलाक...तलाक बोलकर पत्नी व बच्चों को निकाला घर से बाहर

मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम संरक्षण विधेयक 2019 पारित होने के बावजूद तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे. जोधपुर जिले के ओसियां पुलिस थाने में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी से अनबन होने के चलते पति ने पत्नी और बच्चों को तीन बार तलाक बोलते हुए घर से बाहर निकाल दिया.

teen talaq in osian jodhpur, जोधपुर में तीन तलाक

By

Published : Oct 1, 2019, 11:56 PM IST

ओसियां (जोधपुर). एक महिला ने पीहर पक्ष के सदस्यों के साथ ओसियां थाने में पेश होकर पति द्वारा तीन बार तलाक कहकर उसे व उसके बच्चों के साथ मारपीट कर घर से बाहर निकालने का मामला दर्ज करवाया है.

ओसियां थानाधिकारी बाबूलाल डेलू ने बताया कि पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट देते हुए मुकदमा दर्ज कर बताया कि 9 साल पहले उसका निकाह मुस्लिम धर्म रीति रिवाज के साथ हुआ था, उसके बाद 2 बच्चे भी हुए. निकाह के कुछ समय बाद पति व ससुराल के लोगों द्वारा उसे दहेज को लेकर परेशान किया जाने लगा और शारीरिक व मानसिक यातना देकर उसके दो बच्चों के साथ मारपीट करने की गई.

ओसियां पुलिस थाने में तीन तलाक का एक मामला आया सामने

पढ़ेंःगांधी @150 : ईटीवी भारत की पहल को मिल रही सराहना

यहां तक कि ससुराल वाले उसे व बच्चों को समय पर दवा पानी और रोटी तक नहीं देते थे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर उसके पति ने तलाक की धमकियां देना शुरू कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सोमवार को सास अमति बानो, जेठ साकिर ने उसके साथ मारपीट की और चुन्नी खींचकर लज्जा भंग की.

इस दौरान उसके पति इंसाफ अली ने तीन बार तलाक तलाक तलाक कहकर उसे घर से बेदखल कर दिया. इस सबंध में ओसियां पुलिस ने मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जांच जोधपुर स्थित महिला पुलिस थाने को भिजवा दी है. जिस पर अनुसंधान जारी है.

पढ़ेंःईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

बता दें कि पीड़िता व उसके पति के बीच दो वर्ष पहले भी अनबन हुई थी. तब पीड़ित महिला ने अपने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ जोधपुर स्थित महिला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में लोक अदालत की भावना से उनका राजीनामा भी हो गया था. लेकिन सोमवार को पति द्वारा तीन बार तलाक का कहकर उसे व बच्चों को घर से बेदखल कर दिया गया, जिसका मामला स्थानीय पुलिस थान में दर्ज हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details