भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में भोपालगढ़ ब्लॉक के युवा शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी के नाम उपखंड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ज्ञापन सौंपा गया है. यह ज्ञापन राजस्थान शिक्षक संघ युवा भोपालगढ़ ब्लॉक कार्यकारिणी ने ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप चौधरी के नेतृत्व में दिया गया.
ब्लॉक प्रवक्ता भेराराम कुड़िया ने बताया कि राजस्थान के शिक्षक कोविड-19 महामारी में कई प्रकार के परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं राज्य सरकार ने शिक्षकों के ट्रांसफर का वादा किया था, लेकिन सरकार इस बात को लगातार टालती आ रही है.
वर्तमान में लॉक डाउन में जहां विद्यालयों में बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. तो वहीं शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कार्य सरकार आसानी से कर सकती है. इसी को लेकर युवा संघ राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं, कि प्रतिबंधित जिलों जैसे, डार्क जोन, टीएसपी क्षेत्रों सहित सभी शिक्षकों के स्थानांतरण पर रोक हटाकर बिना देर किए स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करें.
पढ़ें:Corona को दावत दे रहे भोपालगढ़वासी, नहीं हो रही COVID- 19 गाइडलाइन की पालना
ज्ञापन में पुरानी पेंशन योजना लागू करना, सभी कर्मचारियों के मार्च का बकाया वेतन भुगतान करने, बीएलओ शिक्षकों की नियुक्ति में शिक्षकों की सहमति लेने, बीएलओ व कुक कम हेल्परों का मानदेय बढ़ाने, पंचायत सहायकों के स्थाईकरण व मानदेय वृद्धि आदि शामिल हैं. शिक्षकों ने शिक्षा विभाग संबंधी सभी मांगों को लेकर नोशनल परिलाभ संबंधी सभी जिलों के एक समान आदेश जारी करने और दो वर्ष के परीवीक्षा काल पूर्ण कर चुके सभी शिक्षकों के स्थाईकरण करने, वर्ष 2020-21 का डीपीसी केलेंडर जारी करने, विज्ञान गणित की डीपीसी दो वर्ष से अटकी हुई है उसको पूरा करने को लेकर मांग की हैं.
ज्ञापन में पीडी मद के शिक्षकों का वेतन बजट समय पर जारी करने, प्रबोधक पद हेतु पद्दोन्नति लागू करने, पातेय वेतन वरिष्ठ अध्यापक प्रधानाध्यापकों को डीपीसी में वरिष्ठता का लाभ देकर पद्दोन्नति करने, शिक्षाकर्मी व पैराटीचर्स का स्थाईकरण करने आदि को लेकर शिक्षामंत्री के नाम अलग से ज्ञापन दिया गया.