राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोराना काल में गांव की सुरक्षा के लिए शिक्षक बना 'प्रहरी', चेक पोस्ट बनाकर कर रहा जागरूक - जोधपुर लॉकडाउन

जोधपुर के ओसियां उपखंड के नौसर गांव में एक शिक्षक कोरोना संक्रमण से गांव की सुरक्षा के लिए प्रहरी की तरह चेकरपोस्ट बनाकर निगरानी कर रहें है. साथ ही शिक्षक ने सड़क पर ऑयल पेंट से कोविड 19 चेक पोस्ट और स्टॉप जैसे स्लोगन लिखे है. बाहर से आने वाले लोगों और वाहनों की यहां रोककर ये जानकारी लेते हैं. साथ ही वाहन चालकों को कर रहा है जागरूक भी कर रहें है.

कोरोना न्यूज , शिक्षक दे रहा पहरा, जोधपुर लॉकडाउन, Teacher is guarding village
शिक्षक बना प्रहरी

By

Published : Apr 30, 2020, 6:25 PM IST

ओसियां (जोधपुर).प्रदेश में फैली कोराना महामारी के रोकथाम के लिए और सुरक्षित रहने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार और विभिन्न संस्थान अलग-अलग तरीके अपना रही है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां के निकटवर्ती नौसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक शिक्षक कोराना से गांव कि सुरक्षा में प्रहरी के रूप में अपना फर्ज निभा रहा है.

शिक्षक बना प्रहरी

बता दें कि राजकीय प्रथमिक विद्यालय रावली नाड़ी के शिक्षक रामेश्वर प्रसाद मीना ने नौसर गांव में बाहरी क्षेत्र से आने वाले वाहनों कि जांच के लिये चैक पोस्ट लगाई है. इस चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों और गाड़ियों को रोककर उनकी जानकारी ली जाती है. लेकिन बाहर से आने वाले वाहन चैक पोस्ट पर रूकते नहीं थे, तब चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे शिक्षक मीना ने वाहनों को रोकने लिए एक उपाय सोचा. उन्होंने सड़क पर ब्लैक बोर्ड की तरह कोविड-19 चेक पोस्ट, स्टॉप जैसे चेतावनी स्लोगन को ऑयल पेंट से लिखा. जिससे वहां वाहन रूकने लगे और उनकी आसानी से जांच हो रही हैं.

ये पढ़ें:कोरोना वायरस: जोधपुर पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक

इस तेज गर्मी के बावजूद भी शिक्षक रामेश्वर प्रसाद कोराना से गांव कि सुरक्षा के लिये प्रहरी के रूप मेंं अपनी ड्यूटी कर रहे है. शिक्षक मूलत टोंक जिले में निवाई तहसील के दतवास गांव के रहने वाले है. जो वर्तमान में नौसर गांव स्थित राजकीय प्रथमिक विद्यालय रावली नाड़ी में पदास्थापित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details