ओसियां (जोधपुर).प्रदेश में फैली कोराना महामारी के रोकथाम के लिए और सुरक्षित रहने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार और विभिन्न संस्थान अलग-अलग तरीके अपना रही है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां के निकटवर्ती नौसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक शिक्षक कोराना से गांव कि सुरक्षा में प्रहरी के रूप में अपना फर्ज निभा रहा है.
बता दें कि राजकीय प्रथमिक विद्यालय रावली नाड़ी के शिक्षक रामेश्वर प्रसाद मीना ने नौसर गांव में बाहरी क्षेत्र से आने वाले वाहनों कि जांच के लिये चैक पोस्ट लगाई है. इस चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों और गाड़ियों को रोककर उनकी जानकारी ली जाती है. लेकिन बाहर से आने वाले वाहन चैक पोस्ट पर रूकते नहीं थे, तब चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे शिक्षक मीना ने वाहनों को रोकने लिए एक उपाय सोचा. उन्होंने सड़क पर ब्लैक बोर्ड की तरह कोविड-19 चेक पोस्ट, स्टॉप जैसे चेतावनी स्लोगन को ऑयल पेंट से लिखा. जिससे वहां वाहन रूकने लगे और उनकी आसानी से जांच हो रही हैं.