राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SPECIAL : सिलाई मशीनों पर कोरोना का ग्रहण, टेलर कर रहे अच्छे दिन का इंतजार - jodhpur news

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महामारी के कारण लोगों के कामकाज पर भी बुरा असर पड़ रहा है. इनमें टेलरों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जोधपुर के भोपालगढ़ में टेलरों की स्थिति बदतर हो गई है. उनके पास ग्राहक नहीं आने से रोजी-रोटी के लाले पड़ने लगे हैं.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
कोरोना के कारण टेलरों का काम हुआ बंद

By

Published : Jul 18, 2020, 3:41 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोग दहशत में हैं. लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है. लोग लाइफ स्टाइल पर या अनावश्यक पैसा खर्च करने से बच रहे हैं. यही वजह है कि बाजारों में भी रौनक कम ही नजर आ रही है. इस मंदी का असर टेलरों के व्यवसाय पर भी पड़ रहा है.

कोरोना संक्रमण के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे टेलर.

1 हजार श्रमिक करते हैं टेलरिंग का काम

भोपालगढ में 300 के करीब छोटे-बड़े दर्जी हैं, जिनके यहां करीब 1 हजार श्रमिक काम करते हैं. यानी टेलर के व्यवसाय से 1 हजार लोगों के घर चलता है, लेकिन कोरोना ने उनके घर की खुशियां पर ग्रहण लगा दिया है. कोरोना संक्रमण के कारण ग्राहकों ने तो टेलरों की दुकान से मानो मुंह ही मोड़ लिया है.

कपड़ों का व्यापार पड़ा ठप.

भोपालगढ में महिला टेलर ललिता करीब 20 सालों से काम कर रही हैं. उन्होंने बताया कि रेडीमेड कपड़ों के व्यवसाय ने पहले ही कारोबार की कमर तोड़ कर रख दी थी. केवल 20 फीसदी लोग ही कपड़े सिलवाने आते थे, लेकिन कोरोना की वजह से वह भी नहीं आ रहे हैं. ललिता ने कहा कि 10 दिन में कभी इक्का-दुक्का ग्राहक आते हैं. ऐसे में घर चलाना मुश्किल हो गया है. लॉकडाउन खुलने के बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. उधारी लेकर काम चलाना पड़ रहा है.

टेलरों पर है आर्थिक संकट की स्थिति

पहले के ऑर्डर भी हो रहे कैंसिल

टेलर की दुकान पर काम करने वाले श्रमिक सीताराम बताते हैं कि जिन लोगों ने कपड़े सिलने को दिए हुए थे, वे भी उसे लेने के लिए दुकान नहीं आ रहे हैं, ना ही पेमेंट कर रहे हैं. दुकान खोलकर बैठे तो हैं, लेकिन काम नहीं है. चयनित परिवार की सूची में नाम है, इसलिए राशन मिल जाता है जिससे जैसे-तैसे गुजारा कर ले रहे हैं. भोपालगढ़ में छोटे ही नहीं बड़े टेलर कारोबारियों की हालत भी यही है. टेलर मानकराम विश्नोई बताते हैं कि लॉकडाउन में व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो गया है. अनलॉक होने के 10 दिन तक शादियों की वजह से कुछ राहत मिली है, लेकिन अब फिर धंधा मंदा पड़ गया है.

पढ़ें-जोधपुर: कांग्रेस और भाजपा ने किया एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

ना काम बचा है और ना पैसा

दर्जी का काम करने वाले विश्नोई ने कहा कि हालात ये हैं कि स्टाफ को देने के लिए काम नहीं है और ना ही पैसे हैं.. एक अन्य टेलर भाकर ने बताया कि मार्केट खुलने के बाद भी कोरोना की दहशत से लोग कपड़े सिलवाने नहीं आ रहे हैं. इस कारण व्यवसाय 20 फीसदी ही रह गया है. घर चलाने के लिए पुरानी सेविंग ही काम आ रहीं हैं. वर्तमान में भोपालगढ़ के सभी टेलर और उनसे जुड़े श्रमिक कारोबार में मंदी की वजह से परेशान हैं. सभी को इंतजार बस इस बात का है कि कब कोरोना संकट के बादल छंटेंगे और टेलरों की किस्मत पर पड़े ताले फिर खुलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details