ओसियां (जोधपुर).माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को दसवीं का रिजल्ट जारी किया था. जिले के ओसियां में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. तहसीलदार चिमनलाल सियोल और BDO महेश चौधरी ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. पास हुए स्टूडेंट्स का भी तहसीलदार ने हौसला बढ़ाया. जोधपुर में मनीष सांई ने 98.67 प्रतिशत के साथ जिले में टॉप किया. मनीष के पिता किसानी करते हैं.
दसवीं के परिणाम में एक बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी है दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में नौसर की छात्रा भलमती ने 94.50 प्रतिशत अंकों के साथ उपखंड में टॉप किया. सभी टॉपर्स का स्कूल प्रशासन की तरफ से माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया. तहसीलदार ने अच्छे नंबर से पास होने वाले स्टूडेंट्स को स्मृति चिन्ह भेंट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस बार कुल छात्रों में से 80.63 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है.
पढ़ें:34 साल बाद नई शिक्षा नीति लागू, राजस्थान सरकार के सुझावों को भी किया गया शामिल
इस बार दसवीं की परीक्षा में 11 लाख 78 हजार 570 विद्यार्थियों ने पंजीकृत करवाया. जिसमें से 11 लाख 52 हजार 201 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे. इस बार के भी परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्राओं का परीक्षा परीणाम 81.41 प्रतिशत रहा तो वहीं छात्रों का रिजल्ट 79.99 प्रतिशत रहा. पिछली साल की तुलना में इस बार के रिजल्ट में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली. 2019 की तुलना में 2020 के रिजल्ट में मात्र 0.78 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
इस बार कोरोना के कारण परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी हुई. वहीं शिक्षा विभाग ने 27 दिन के अंदर 12वीं के सभी वर्गों और 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसके लिए शिक्षा विभाग की तारीफ भी की कि कैसे कम समय में विभाग ने 12वीं और 10वीं के रिजल्ट जारी किए हैं.