राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

15 दिवसीय डेंगू जागरूकता पखवाड़े का आगाज - hindi news jodhpur

स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है कि जोधपुर में डेंगू के मामलों में कमी आए. इसलिए डेंगू के प्रति जागरूकता के लिए किया जा रहा है पखवाड़े का आयोजन.

15 दिवसीय जागरूकता पखवाड़े का आयोजन

By

Published : May 17, 2019, 7:07 PM IST

जोधपुर. स्वास्थ्य विभाग जोधपुर की ओर से 15 दिवसीय डेंगू जागरूकता पखवाडे़ की शुरूआत की गई है. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा डोर टू डोर सर्वे करके आम जनता को डेंगू जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए जागरूक किया जाएगा। विभाग यह कार्यक्रम 16 मई को होने वाले राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कर रहा है. जोधपुर सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडल ने बताया कि डेंगू का लंबे समय से जोधपुर में प्रकोप रहा है.

डेंगूं को लेकर लोगों को किया जाएगा जागरूक

आम जनता कहीं ना कहीं जागरूकता की कमी होने के कारण इसका इसका शिकार हो रहे हैं. इसलिए डेंगू पखवाड़ा 16 मई से 30 मई तक चलेगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी अस्पतालों में आने जाने वाले मरीज और उनके परिजनों को एक प्रश्नावली पेपर भी दिया जाएगा, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आम जनता को डेंगू के प्रति कितना ज्ञान है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details