जोधपुर.सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के दो न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश बनाने एवं राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे एमएम श्रीवास्तव को राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम में जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बीआर गवई ने कॉलेजियम की बैठक की है. कॉलेजियम बैठक में राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई को गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश एवं वरिष्ठ न्यायाधीश अरूण भंसाली को देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की अनुशंसा की है. संभावना है कि जल्द ही केन्द्र सरकार की ओर से नियुक्ति के लिए वारंट जारी किए जा सकते हैं.
राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश विजय विश्नोई 8 जनवरी, 2013 से राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 652 रिर्पोटेबल जजमेंट दिए हैं. न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने से पूर्व राजस्थान हाईकोर्ट एवं केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जोधपुर में वकालात का कार्य भी किया है. विशेषकर दीवानी, फौजदारी, संवैधानिक, सर्विस और चुनाव सम्बंधी मामलों में पैरवी करते थे. हाईकोर्ट में करीब 11 वर्षों तक न्यायाधीश के रूप में कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए है.
पढ़ें:एमएम श्रीवास्तव बने राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश