राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संघ की प्रेरणा से जोधपुर में 20 हजार घरों तक राशन सामग्री पहुंचा चुका सुदर्शन सेवा संस्थान - covid 19 news update

देश में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए अब सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया है. वहीं, इस लॉकडाउन के बीच कई मजदूर फंसे हुए हैं. ऐसे में उनकी सहायता के लिए सुदर्शन सेवा संस्थान जोधपुर के कार्यकर्ता आगे आएं हैं. जो लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्री पहुंचा रहें हैं.

rajasthan news, जोधपुर की खबर
सुदर्शन सेवा संस्थान पहुंचा रहा जरूरतमदों को राशन किट

By

Published : May 2, 2020, 7:40 PM IST

जोधपुर. देश और प्रदेश में 4 अप्रैल से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में जरूरतमंदों को और अभी कई दिनों तक दूसरों पर निर्भर रहना होगा. ऐसे लोगों तक दैनिक जीवन की आवश्यक सामग्री पहुंचाने वाले संगठन भी दोबारा सक्रिय हो गए हैं.

राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की सामाजिक ईकाइयों में से एक सुदर्शन सेवा संस्थान जोधपुर के कार्यकर्ता भी लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान लोगों तक राशन सामग्री पहुंचाने की तैयारी में तेजी से जुट गए है. अब तक के लॉकडाउन में समिति के मार्फत 20 राशन सामग्री के पैकेट बस्तियों में जरूरत मंदो तक पहुंचाएं जा चुके हैं. इसके अलावा प्रशासन के कहने पर भी लोगों को सहायत पहुंचा रहे है.

जोधपुर में 20 हजार घरों तक राशन सामग्री पहुंचा चुका सुदर्शन सेवा संस्थान

संस्थान के नथमल पालिवाल ने बताया कि समिति के मार्फत दस किलो आटे के साथ राशन की पूरी सामग्री की किट वितरित की जा रही है. हमारे पास स्थानीय प्रशासन के मार्फत उडीसा सरकार की ओर से वहां के सौ से ज्यादा परिवार जो यहां रह रहे हैं उनको राशन पहुंचाने की जिम्मेदारी मिली है. वह भी हमने पूरी की है. 15 दिन बाद यह क्रम दोहरा भी रहे हैं.

पढ़ें-ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल ओपीडी के जरिए मिल रही चिकित्सा सुविधाएं

पालिवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं संघ की प्रेरणा से यह काम जारी है. संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने बताया कि हमारा एक ही प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएं. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता बस्तियों में जाते है और जरूरतमंद को सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details