राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी को ड्रग्स एडिक्ट बताने पर जोधपुर कोर्ट में सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर - सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर

राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय भाषा बोलने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जोधपुर महानगर मजिस्ट्रेट में परिवाद दायर हुआ है. शहर के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर किया है.

सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर

By

Published : Jul 8, 2019, 8:18 PM IST

जोधपुर. भाजपा के दिग्गज नेता डॉ॰ सुब्रह्मण्यम स्वामी ने गत दिनों एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नशे का आदी बताया था, जिसके खिलाफ जोधपुर के युथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कपिल पुरोहित ने जोधपुर महानगर मजिस्ट्रेट संख्या सात में परिवाद दायर किया है.

सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर

स्वामी द्वारा गत दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नशे का आदी बताया जाने को लेकर कांग्रेस में खासा विरोध है. इसको लेकर सोमवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कपिल पुरोहित ने जोधपुर महानगर मजिस्ट्रेट में सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ एक परिवाद दायर किया है. इस परिवाद में बताया गया है कि राहुल गांधी एक सुलझे हुए व्यक्ति हैं. एक राष्ट्रीय पार्टी से संबंध रखते हैं उनके खिलाफ की गई टिप्पणी अशोभनीय है और सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बिना किसी तथ्य के आधार पर टिप्पणी की है जो गलत है, ऐसे में सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जाए.

अधिवक्ता करुणानिधि व्यास के मार्फत दायर किए गए परिवाद में महानगर मजिस्ट्रेट ने बुधवार को सुनवाई रखी है. गौरतलब है कि स्वामी ने एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में राहुल गांधी पर नशा करने का आरोप लगाया था और उनको ड्रग एडिक्ट बताया था इसका विरोध कांग्रेसी कार्यकर्ता लगातार कर रहे हैं लेकिन यह पहला मामला है जिसमें सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ किसी कांग्रेसी कार्यकर्ता ने मामला दर्ज करने की पहल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details