जोधपुर.जोधपुर सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब जिला प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने राजस्थान के उज्जवल भविष्य को लेकर सवालों की झड़ी लगाई (Subhash Garg In Jodhpur). जानना चाहा कि जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने क्या कभी प्रदेश को विशेष दर्जा दिलाने की बात पीएम नरेन्द्र मोदी से की (Garg On Shekhawat)? उन्हें 2016 की याद दिलाई.
'वे राजनीति कर रहे हैं':गर्ग ने पूछा- जिस न्यू रूपनगर में 3-3 फीट पानी में वो उतरे थे वहां पर 2016 में यह समस्या आई थी. दिसंबर 2018 तक भाजपा की सरकार थी क्या कोई प्रोजेक्ट बनाकर भेजा और पास करवाया था? आज वे आसानी से बात कर सकते हैं कि प्रोजेक्ट में देरी हुई है लेकिन सच्चाई ये है कि जब उनकी सरकार थी उस समय इस समस्या को लेकर कोई काम नहीं किया गया. वे सिर्फ राजनीति कर सकते हैं. जिस तरह से वे ईआरसीपी पर राजनीति कर रहे है वैसे ही यहां हो रहा है.
सुभाष गर्ग ने केन्द्रीय मंत्री से पूछे सीधे सवाल ERCP पर घेरा:प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान का केंद्रीय मंत्री वह भी जलसंसाधन से जुड़े हुए क्या अपने विशेषाधिकारों से प्रदेश के लिए एक परियोजना स्वीकृत नहीं करवा सकते? जबकि ये परियोजना प्रदेश के 13 जिलों, दो करोड़ लोगों के लिए जरूरी है. जिस तरह से केंद्रीय मंत्री ईआरसीपी (ERCP Row) पर फेल हैं उसी तरह से यहां पर भी फेल हुए हैं. 2016 में उनकी सरकार थी उस समय भी कुछ नहीं हुआ था. वे उस समय भी मंत्री थे आज भी है.
क्यों नहीं करते विशेष दर्जे की डिमांड:गर्ग ने राज्य को स्पेशल स्टेट्स दिलाने का राग भी छेड़ा. कहा-आखिर शेखावत क्यों नहीं राजस्थान के लिए विशेष दर्जे और प्रोजेक्ट की बात करते हैं? जबकि पीएम कई राज्यों के लिए ऐसे प्रोजेक्ट जारी करते हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर पूर्व को असामान्य परिस्थितियों के चलते विशेष दर्जा है हमारे यहां रेगिस्तान है. केंद्रीय मंत्री प्रधानमंत्री से मांग क्यों नहीं करते हैं कि राजस्थान को विशेष दर्जा दिया जाए. मैं यह उनसे पूछना चाहता हूं कि वास्तव में अगर वे राजस्थान के हितैषी हैं तो क्या कभी उन्होंने पीएम से मिलकर प्रदेश विशेष दर्जे की मांग की है? (Minister Garg after Jodhpur Rain) लेकिन वे कभी इस पर बात नहीं करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Water logging in Jodhpur : बरसात से सब त्रस्त, न्यू रूपनगर में सेना ने संभाला मोर्चा...बीसलपुर पालासनी में बही सड़क
ये भी पढ़ें- Flood Like Situation in Kota : मानसून की झमाझम से हाड़ौती के 38 डैम हुए लबालब, बड़े बांधों से गेट खोलकर हो रही पानी की निकासी...
'मुद्दों को भटका रहे मंत्री': गर्ग ने आगे कहा कि मंत्री सिर्फ मुद्दों को भटकाने की राजनीति करते हैं. गौरतलब है कि जोधपुर में हुई अतिवृष्टि के बाद कई काॅलोनियों में पानी भर गया था. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खासकर न्यूरूपनगर का दौरा कर कहा था कि यहां के प्रोजेक्ट समय पर पूरे नहीं हुए है, जल्दी पूरा कर स्थाई समाधान करना होगा. उनके इस वार पर ही प्रभारी मंत्री डाॅ सुभाष गर्ग ने पलटवार किया.