लोहावट (जोधपुर).लोहावट उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने कई राजकीय और निजी विद्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड- 19 की गाइडलाइन को लेकर आकस्मिक निरीक्षण और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने इस दौरान शिक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और विद्यार्थियों से बातचीत की.
उपखंड अधिकारी राजीव शर्मा ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय विशनावास लोहावट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटावास, बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर हैंड सेनेटाइजर, मास्क और क्लास रूम में सोशल डिस्टेंसिंग से छात्रों को बिठाने की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. इस दौरान एसडीएम शर्मा ने विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान कहा मास्क लगाना और हैंड सेनेटाइज करना बेहद जरूरी है.