तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जेएनयू में छात्रों का प्रदर्शन जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Students Protest in JNVU) किया. छात्र नेता लोकेंद्र सिंह की अगुवाई में छात्रों ने केंद्रीय कार्यालय में प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय कुलपति से उनकी मांगों का निस्तारण करने की मांग की. बड़ी संख्या में छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.
छात्र नेता लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हमने अपनी तीन मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है, लेकिन विश्वविद्यालय ने हठधर्मिता अपना रखी है. जल्द इन पर विचार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. छात्रों ने बताया कि पीएचडी के प्रवेश परीक्षा (JNVU PHD Entrance) हो रही है, लेकिन प्रवेश के लिए वरीयता का आधार पीजी की बजाय नेट के अंकों को बनाया जा रहा है. अगर नेट से ही वरीयता करनी है तो प्रवेश परीक्षा की आवश्यकता नहीं है. विश्वविद्यालय को दोहरा रवैया छोड़ना होगा.
पढ़ें. Rajasthan University: शिक्षकों का पदोन्नति आदेश जारी, धरना समाप्त
रास्ता बंद होने से बढ़ी परेशानी :छात्रों ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के नए परिसर का पीली (Students of JNVU protest in Jodhpur) टंकी रोड पर द्वार था. हाल ही में दिवार बनाकर इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इससे सैंकडों छात्रों को प्रतिदिन लंबा चक्कर काटकर परिसर के मुख्यद्वार तक जाना पड़ रहा है. इसको लेकर भारी आक्रोश है.
प्रस्तावित शुल्क बढ़ोतरी का विरोध :छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन की अगली बैठक में माइग्रेशन, रिचेकिंग, डुप्लीकेट प्रमाण पत्र मार्कशीट का शुल्क तीन से चार गुना बढ़ाना प्रस्तावित है. इसको लेकर भी छात्रों ने विरोध जताया कि भारी-भरकम शुल्क बढ़ाने से विद्यार्थियों का नुकसान होने जा रहा है, जो स्वीकार्य नहीं है. प्रदर्शन के दौरान पुलिस का जाप्ता भी तैनात रहा.