जोधपुर.जालोर में छात्र इंद्र कुमार की शिक्षक की पिटाई से मौत (student death case in jalore) के मामले की (SIT formed for investigation in Jodhpur) जोधपुर रेंज आईजी पी रामजी ने जांच के लिए SIT का गठन किया है. एसआईटी पूरे मामले की गहनता से जांच कर निष्कर्ष प्रतिवेदन पेश करेगी. एसआईटी में सिरोही एडिशनल एसपी देवाराम चौधरी को प्रभारी बनाया गया है. जबकि रायपुर थाना अधिकारी जेठाराम और पाली सदर थानाधिकारी रविंद्र सिंह को बतौर सदस्य शामिल किया है. जांच के लिए कोई समय निर्धारित ( jalore student death case update) नहीं किया है, लेकिन तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंच कर अनुसंधान शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि जालौर के सायला थाना अंतर्गत सुराणा गांव में एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले बालक इंद्र कुमार मेघवाल की गत दिनों उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि बालक इंद्र कुमार की विद्यालय के शिक्षक छैल सिंह ने पिटाई की थी जिसके चलते उसके कान पर गहरी चोट आई थी. इसके चलते उसकी मृत्यु हो गई थी. साथ ही आरोप यह भी लगाया गया है कि बालक इंद्र कुमार ने शिक्षक की मटकी से पानी पिया था जिससे नाराज होकर उसने पिटाई की थी. इसके चलते पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया और यह प्रकरण पूरे देश में चर्चित हो गया. इसके चलते हर दिन अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता जालौर पीड़ित परिवार से मिलने भी पहुंच रहे हैं.