राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे और गंदगी के खिलाफ सख्त अस्पताल प्रशासन, 7 माह में 11 लाख का जुर्माना वसूला

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है. इसके तहत वे अस्पताल परिसर में किसी भी व्यक्ति के नशीले पदार्थों का उपयोग करते पाए जाने पर उन पर कार्रवाई करते है. उनसे जुर्माना भी वसूला जाता है. इतना ही उन्हें अपने जीवन में नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते है. वे मानते हैं कि मनुष्य जीवन में नशे से दूर रहेगा तो वह स्वस्थ भी रहेगा. इतना ही नहीं गंदगी फैलाने पर भी जुर्माना वसूला जाता है. अस्पाताल प्रशासन की ओर से अब तक करीब 11 लाख रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.

नशे और गंदगी के खिलाफ सख्त हुआ अस्पताल प्रशासन

By

Published : Jun 21, 2019, 8:18 PM IST

जोधपुर. शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल में सफाई व्यवस्था और नशे के खिलाफ एक अभियान चला रखा है. इसके तहत अस्पताल प्रबंधन द्वारा यहां गंदगी फैलाने व नशीले पदार्थों जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि का उपयोग करने वाले लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

नशे और गंदगी के खिलाफ सख्त हुआ अस्पताल प्रशासन

इस अभियान के तहत शुक्रवार को की गई औचक कार्रवाई के दौरान 50 से अधिक लोगों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूला गया. इन लोगों को जीवन में नशे से दूर रहने की भी नसीहत दी गई. अस्पताल प्रबंधन 50 से 200 रुपए तक की राशि बतौर जुर्माना वसूल कर रहा है.

वहीं नशा करते पाए जाने वालों को कई बार समझाइश कर भी छोड़ा जाता है. इस अभियान के तहत अस्पताल प्रबंधन ने 7 महीने में करीब 8000 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से 1100000 रुपए का जुर्माना वसूल कर लिया है. इस राशि का उपयोग अब मरीजों व अस्पताल के हितों के कार्यों में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details