जोधपुर.शहर में इन दिनों पर्यटन सीजन रूम पर है लगभग सभी होटल व गेस्ट हाउस विदेशी पर्यटकों से भरे हुए हैं लेकिन भीतरी शहर जिसे देखने के लिए पर्यटक आते हैं. वहां के आवारा कुत्ते परेशानी का सबब बने हुए हैं. घंटाघर क्षेत्र में ही आवारा कुत्तों ने शुक्रवार को निदरलैंड की पर्यटक पर हमला कर दिया.
कुत्ते के काटने से महिला पर्यटक को उपचार के लिए लेजाया गया. डॉक्टर ने कहा है कि 5 दिन तक कुत्ते पर नजर रखी जाए जो संभव नहीं है. पर्यटक ने इस घटना की निंदा की और कहा कि यह जो भी हुआ वह बहुत गलत हुआ, सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए.
इस घटना से खासतौर से ज्यादा परेशान गेस्ट हाउस संचालक हैं. उनका कहना है कि यह पर्यटक अपनी बातें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साझा करते हैं जिसके रिव्यू कमेंट पढ़ने के बाद ही पर्यटक जोधपुर आने का मन बनाते हैं ऐसे में इस तरह की विपरीत टिप्पणी अगर होती है तो उसका सीधा असर पर्यटन पर पड़ता है.