जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद हाल ही में राजस्थान प्रदेश संगठन के प्रभारी बने अरुण सिंह शनिवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. अभूतपूर्व स्वागत देख अरुण सिंह ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार भारत जनता पार्टी की होगी.
प्रदेश प्रभारी ने कहां कि मैं केंद्रीय बजट पर चर्चा करने आया हूं. इससे पहले एयरपोर्ट पर पाली सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, भाजपा के प्रदेश मंत्री केके विश्नोई, जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने अरुण सिंह की अभिवादन किया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद अरुण सिंह लघु उद्योग भारती भवन पहुंचे, जहां पर जोधपुर शहर के प्रबुद्ध जनों से उन्होंने केंद्र द्वारा हाल ही में दिए गए बजट पर चर्चा की.