राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार भाजपा की होगी: अरुण सिंह - अरुण सिंह का जोधपुर दौरा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद हाल ही में राजस्थान प्रदेश संगठन के प्रभारी बने अरुण सिंह शनिवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी.

Arun Singh statement, Arun Singh visit to Jodhpur
अरुण सिंह ने किया जोधपुर का दौरा

By

Published : Feb 6, 2021, 10:10 PM IST

जोधपुर.भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद हाल ही में राजस्थान प्रदेश संगठन के प्रभारी बने अरुण सिंह शनिवार दोपहर बाद जोधपुर पहुंचे. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ी. अभूतपूर्व स्वागत देख अरुण सिंह ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि प्रदेश में अगली सरकार भारत जनता पार्टी की होगी.

अरुण सिंह ने किया जोधपुर का दौरा

प्रदेश प्रभारी ने कहां कि मैं केंद्रीय बजट पर चर्चा करने आया हूं. इससे पहले एयरपोर्ट पर पाली सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी, भाजपा के प्रदेश मंत्री केके विश्नोई, जिलाध्यक्ष देवेंद्र जोशी ने अरुण सिंह की अभिवादन किया. एयरपोर्ट से निकलने के बाद अरुण सिंह लघु उद्योग भारती भवन पहुंचे, जहां पर जोधपुर शहर के प्रबुद्ध जनों से उन्होंने केंद्र द्वारा हाल ही में दिए गए बजट पर चर्चा की.

पढ़ें-पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की परिभाषा ही बदल दी पहले गरीब का हित देखते थे, अब सबसे अमीर का- भरत सिंह

अरुण सिंह ने प्रबुद्ध जनों से बजट पर उनकी राय भी ली और मौजूदा प्रदेश की स्थिति पर भी चर्चा की. रविवार को भी संगठन की बैठक लेंगे और इसके अलावा केंद्रीय बजट को लेकर मीडिया से भी बात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details