जोधपुर.जयपुर से बुधवार को रवाना हुई स्पेशल पार्सल सेवा ट्रेन गुरुवार को जोधपुर पहुंचेगी. ये ट्रेन 14 अप्रैल तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन के मार्फत कोई भी व्यापारी या व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी वस्तुएं जोधपुर से पाली, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, हिसार और जयपुर भेज सकते हैं.
स्पेशल पार्सल सेवा ट्रेन का संचालन हुआ शुरू उत्तर पश्चिम रेलवे ने ये स्पेशल ट्रेन 7 दिन के लिए चलाई है. आवश्यकता पड़ने पर कोच बढ़ाए जा सकते हैं. फिलहाल दो पार्सल कोच के साथ ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है. जोधपुर पहुंचने पर ट्रेन में गुरुवार को दो बुकिंग मिली थी.
रेलवे ने पार्सल भार बढ़ाने के लिए स्थानीय व्यापारियों से भी संपर्क किया है. ये ट्रेन जयपुर से रवाना होकर हिसार, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर होते हुए वापस जयपुर जाएगी.
पढ़ें-RSS ने प्रतापगढ़ में बांटे अब तक 80,000 से ज्यादा भोजन के पैकेट
जोधपुर रेल मंडल के वरिष्ठ प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि, कोरोना संकट के दौरान आवश्यक सामग्रियों के परिवहन के लिए रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है. जिसका संचालन 14 अप्रैल तक किया जाएगा. गौरतलब है कि, लॉकडाउन शुरू होने के बाद यात्री सेवाएं रेलवे में पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. वर्तमान में सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गुड्स ट्रेन का संचालन किया जा रहा है.