जोधपुर.हिंदी पत्रकारिता के बड़े हस्ताक्षर और वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गोस्वामी ने ईटीवी से बातचीत की. उन्होेने कहा कि हिंदी का भविष्य उज्जवल है और हिंदी पत्रकारिता का भी. यह बात अलग है कि ऐसे शब्द जिनका प्रयोग आम बोलचाल की भाषा में होता है. उनको भी हम हिंदी में स्वीकारने लगे हैं. यह भाषा के विकास के लिए अच्छा है.
गोस्वामी ने बताया कि आज से कुछ सालों पहले जब वह ट्रेनी पत्रकार के रूप में काम कर रहे थे. तब एक बिंदी की गलती के लिए उन्हें संपादक ने नोटिस दे दिया था. उन्होंने कहा कि समय बदल गया है. इसलिए थोड़ा महत्व कम हुआ है. लेकिन भाषा की महत्ता कभी कम नहीं हो सकती.
पढ़ें- अलवर: दुष्कर्म के आरोपी को पोक्सो कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 25 हजार रूपए जुर्माना