राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में बेटों ने की अपने पिता की हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया

जोधपुर में दो युवकों के अपने पिता की हत्या करने का मामला सामने आया (son murder father in Jodhpur) है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने अपने पिता की इतनी पिटाई की उनकी मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 12, 2023, 1:17 PM IST

जोधपुर.जिले की ओसियां तहसील में मतोड़ा थानान्तर्गत पड़ासला गांव में आपसी विवाद में बेटों ने पिता की हत्या कर दी. उन्होंने अपने पिता को ला​ठी डंडों से पीटकर हत्या कर ​दी. मारपीट करने वाले बेटे ही पिता को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद दोनों वहां से भाग गए. मृतक के दूसरे बेटों को पता चला तो वह अस्पताल गए और उन्होंने अपने भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दी है. पुलिस ने शनिवार को दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया.

मतोड़ा थानाधिकारी मघाराम ने बताया कि पड़ासला निवासी प्रेमाराम पुत्र लूम्बाराम अपने पिता लूंबाराम की हत्या की रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बड़े भाई किशनाराम और लक्ष्मणराम के खिलाफ पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने ओसियां अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद लूम्बाराम का शव परिजन को सौंपा. पुलिस ने बताया कि मृतक लूम्बाराम के चार पुत्र हैं. चारों अलग-अलग रहते हैं. माता-पिता पुत्र डालूराम के साथ रह रहे थे.

थानाधिकारी मघाराम के अनुसार, लूम्बाराम ने खेत पर ट्यूबवेल पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगवाया था, लेकिन उसका बिल नहीं भरा जा रहा था. दो लाख रुपए बिल बकाया हो गया, जिसके चलते उसने तय किया कि इस ट्रांसफार्मर को वह बिजलीघर में जमा करवा देगा. इसके लिए शुक्रवार को ट्रांसफार्मर को खुलवाने लगा. इसकी जानकारी बेटे किशनाराम और लक्ष्मणराम को लगी तो उन्होंने आकर नाराजगी जताई. दोनों बेटों ने कहा कि बिल वो भर देंगे, लेकिन लूंबाराम नहीं माने कहा कि दो लाख रुपए बाकी है.

पढ़ें :Kidnap case in Jodhpur: हनीट्रैप कर 20 लाख की मांगी फिरौती, पुलिस ने महिला सहित दो को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि जब ट्रांसफार्मर खुलवाकर जमा कराने के लिए रवाना हुए, इस बीच खेत से बाहर आते ही दोनों बेटों ने पिता को रोक लिया. वे मारपीट पर उतर आए. लाठी-डण्डों से मारपीट की गई. इससे लूंबाराम अचेत हो गए. घायल हालत में दोनों पिता को ओसियां के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां लूंबाराम को मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details