जोधपुर. पिछले दो महीने से संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी घोटाला राजनीतिक कारणों से चर्चा में हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच इसको लेकर भारी बयानबाजी चल रही है. इस बीच एक बार फिर जोधपुर में संजीवनी घोटाले को लेकर पुलिस में मामले दर्ज होने का सिलसिला शुरू हो गया है. खास बात यह है कि यह परिवाद एसओजी ने अलग अलग थानों में भेजे जिन पर अब मामले दर्ज हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अलग अलग थानों में सैकड़ों मामले इस सोसायटी के खिलाफ दर्ज हो जाएंगे. एसओजी की तरफ से इस तरह से जांच के दौरान ही थानों में मामले भेजने की रणनीति अभी किसी के समझ में नहीं आ रही है. लेकिन यह माना जा रहा है कि जिस तरह से प्रदेश में इस मामले ने सियासति रंग लिया है. उसका ही यह असर है.
14 मामले हुए दर्ज : शुक्रवार को महामंदिर, माता का थान और सरदारपुरा थाने में ही एसओजी से प्राप्त परिवाद पर 8 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि बीते तीन दिनों में कुल 14 मामले संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के प्रबंध संचालन के विरुद्ध दर्ज किए गए हैं. जिसमें लोगों ने एफडी में लाखों रुपए लगाए, लेकिन समय पूरा होने के बाद उनको राशि वापस नहीं लौटाई गई. देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी के अनुसार एसओजी से मिले परिवाद के आधार पर दो मामले दर्ज हुए हैं. इसी तरह से भगत की कोठी, मथानियां सहित अन्य थानों में मिलाकर कुल 14 मामले दर्ज हो चुके हैं. यह संख्या और बढ़ सकती है.