लोहावट (जोधपुर). प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच विधायक किशनाराम विश्नोई ने आमजन में जागरूकता लाने के लिए सरपंच व पीईईओ की गुरुवार को बैठक ली. उन्होंने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लि सभी से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की है. आमजन से भी सामाजिक समारोह को कुछ समय के लिए स्थगित करने की अपील की है.
संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सामाजिक जागरूकता जरुरी विधायक विश्नोई ने सरपंचो से अपने-अपने गांवों में लोगों को जागरूक करने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों को स्थगित करने को कहा है. साथ ही टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने में भी भूमिका निभाने की अपील की है. वहीं, पीईईओ से बाहर से आने वाले प्रवासियों को कड़ाई से होम आइसोलेशन की पालना कराने के निर्देश दिए हैं. कोरोना की दूसरी लहर के बीच लोहावट उपखंड में अब तक 358 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके चलते प्रशासन की ओर से छह गांवों को हाई रिस्क जोन घोषित किया जा चुका है.
लोगों को जागरूक करने के निर्देश
सिवाना उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को एसडीएम ने सभी ब्लॉक अधिकारियों और पीईईओ की बैठक लेते हुए आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक करने के निर्देश दिए हैं. एसडीएम कुसुमलता चौहान ने विवाह निगरानी के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त करने के आदेश दिए. साथ ही डोर टू डोर सर्वे, प्रवासियों की सर्वे एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिलने को लेकर भी चर्चा की.
उन्होंने कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की. सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत में विवाह की निगरानी और कोविड गाइडलाइन की पालना के लिए एक एक सरकारी कर्मचारी को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने बताया कि डोर टू डोर सर्वे के लिए सिवाना को आठ भागो में बाटते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित किया है. इस कार्य में यदि कोई कार्मचारी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- राजस्थान में 10 हजार होमगार्ड उतरेंगे सड़क पर, बेवजह घर से निकलने वालों को सिखाएंगे सबक
एसडीएम ने सभी पीईईओ को बाहर आने वाले प्रवासियों की सूचना निर्धारित प्रपत्र में भिजवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को भी हासिल करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने भामाशाहों से संपर्क करते हुए ज्यादा से ज्यादा बजट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए. जिससे महामारी से लड़ने में सहयोग मिल सके.