जोधपुर.शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की और से 11 से 13 नवंबर तक (Digifest Job Fair 2022) जोधपुर में आयोजित होने वाले डिजिफेस्ट जॉब फेयर 2022 को लेकर तैयारियां चल रही हैं. जॉब फेयर के लिए बड़ी संख्या में हो रहे रजिस्ट्रेशन के चलते दो दिवसीय इस आयोजन को तीन दिवसीय किया गया है. इसमें आईटी और आईटी सर्विसेज को लेकर दो दिन प्रदर्शनी चलेगी. कई र्स्टाटअप्स प्रोजेक्ट भी यहां प्रस्तुत किए जाएंगे. इसको लेकर देश भर से प्रतिभाशाली युवा जोधपुर आ रहे हैं.
45 हजार का पंजीकरण :सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त निदेश एमआर पुरोहित ने बताया कि जॉब फेयर के लिए बड़ी संख्या में युवाओं के पंजीकरण हुए हैं. बुधवार शाम तक 45700 का पंजीकरण हो चुके हैं. यह आईटी विभाग की वेबसाइट पर चल रहा है. इसके अलावा आन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था रखी गई है. इस जॉब फेयर में 10वीं पास से स्नातक स्तर के तकनीकी शिक्षण से जुड़े युवाओं को जॉब देने के लिए देश भर से 250 कंपनियां आ रही हैं.